पटना : JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा…

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर को निशाना बनाये जाने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को ‘ट्विटर बउआ’ की संज्ञा देते हुए उन्हें सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आपको परेशानी है, तो जांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 2:35 PM

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर को निशाना बनाये जाने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को ‘ट्विटर बउआ’ की संज्ञा देते हुए उन्हें सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आपको परेशानी है, तो जांच की मॉनिटरिंग कोर्ट कर रहा है, आप कोर्ट जाएं.

साथ ही उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केवल ट्विटर पर ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. मनीषा दयाल मामले में कई कागजात पुलिस को मिले हैं. नीरज कुमार ने देह व्यापार के धंधे में आरोपित तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव और नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पार्टी नेता राजबल्लभ यादव को पार्टी से निकालने की मांग की है.

पढ़ें :तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर बोला बड़ा हमला, कहा- आसरा कांड में संलिप्त हैं 5 बड़े रंगीन अधिकारी

मालूम हो कि शनिवार की सुबह राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने एक ओर जहां आसरा शेल्टर होम से दो लड़कियों के गायब होने और एक महिला की मौत पर सवाल उठाये थे. साथ ही ट्वीट कर सूबे के भ्रष्ट अधिकारियों पर भी हमला बोला था.

Next Article

Exit mobile version