पटना : JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कहा…
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर को निशाना बनाये जाने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को ‘ट्विटर बउआ’ की संज्ञा देते हुए उन्हें सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आपको परेशानी है, तो जांच की […]
पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा ट्विटर पर मुख्यमंत्री पर को निशाना बनाये जाने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को ‘ट्विटर बउआ’ की संज्ञा देते हुए उन्हें सलाह भी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आपको परेशानी है, तो जांच की मॉनिटरिंग कोर्ट कर रहा है, आप कोर्ट जाएं.
ट्विटर बउआ @yadavtejashwi जी, अब देश मे CBI से बड़ी कोई जांच एजेंसी तो है नही ,CBI जांच कर रही है ।
जो दोषी होंगे आपके 'पिताजी' जहां है,वहाँ जाएंगे ..!!
एगो कहावत है–'जे गुड़ खाई उ कान छेदाई'…
आप चिंता न करे।
अगर आपको दिक्कत है तो जांच की मॉनिटरिंग कोर्ट कर रहा।आप कोर्ट जाए। https://t.co/GLDlxKVBu2— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 1, 2018
साथ ही उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा है कि केवल ट्विटर पर ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. मनीषा दयाल मामले में कई कागजात पुलिस को मिले हैं. नीरज कुमार ने देह व्यापार के धंधे में आरोपित तेजस्वी यादव के पीए मणि यादव और नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद पार्टी नेता राजबल्लभ यादव को पार्टी से निकालने की मांग की है.
मालूम हो कि शनिवार की सुबह राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. तेजस्वी यादव ने एक ओर जहां आसरा शेल्टर होम से दो लड़कियों के गायब होने और एक महिला की मौत पर सवाल उठाये थे. साथ ही ट्वीट कर सूबे के भ्रष्ट अधिकारियों पर भी हमला बोला था.