संत जैन मुनि तरूण सागर के महाप्रयाण पर राज्यपाल और CM नीतीश ने शोक-संवेदना व्यक्त की
पटना :महान संत जैन मुनि तरुण सागर जी के महाप्रयाण पर राज्यपाल और CM नीतीश ने शोक–संवेदना व्यक्त की है.राज्यपाल लाल जी टंडन ने कहा कि अपने प्रखर क्रांतिकारी विचारों और मौलिक आध्यात्मिक चिंतन के बल पर जैन मुनि तरूण सागर जी ने भारतीय समाज को दिव्य दृष्टि प्रदान करने का चिरस्मरणीय और वंदनीय कार्य […]
पटना :महान संत जैन मुनि तरुण सागर जी के महाप्रयाण पर राज्यपाल और CM नीतीश ने शोक–संवेदना व्यक्त की है.राज्यपाल लाल जी टंडन ने कहा कि अपने प्रखर क्रांतिकारी विचारों और मौलिक आध्यात्मिक चिंतन के बल पर जैन मुनि तरूण सागर जी ने भारतीय समाज को दिव्य दृष्टि प्रदान करने का चिरस्मरणीय और वंदनीय कार्य किया. अपने अल्प जीवनकाल में ही सामाजिक विसंगतियों, रुढ़िवादिता, कुपरम्पराओं आदि के विरुद्ध पूज्य तरुण सागर जी द्वारा दिये गये क्रांतिकारी संदेश मानवता के लिए परम प्रेरणादायी हैं. राज्यपाल ने जैन मुनि तरुण सागर जी की दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा उनके भक्तों–प्रशंसकों आदि को इस शोक को सहन करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
इसके साथ ही जैन मुनि तरुण सागर जी महाराज के महाप्रयाण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन संत तरुण सागर जी का जैन समुदाय में गहरा प्रभाव था. वे ताउम्र जैन समुदाय की बेहतरी के प्रयास में लगे रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी करुणा, उनके त्याग और उनके वचनों ने न केवल जैन समुदाय को बल्कि समस्त समाज में नयी चेतना जगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मुख्यमंत्री ने जैन संत तरुण सागर जी के अनुयायियों, उनके प्रशंसकों और उनके आत्मीय शिष्यों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है.