9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत से अब बैंक आपके द्वार : सुशील मोदी

पटना : जीपीओ परिसर में आयोजित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे देश में आज से शुरू हो रहे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये अब बैंकिंग सुविधा आपके द्वार पर पहुंच गयी है. बिहार के सभी 38 जिलों व 190 एक्सेस […]

पटना : जीपीओ परिसर में आयोजित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूरे देश में आज से शुरू हो रहे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये अब बैंकिंग सुविधा आपके द्वार पर पहुंच गयी है. बिहार के सभी 38 जिलों व 190 एक्सेस प्वाइंट पर शुरू हो रहे बैंक की पहुंच अगले 4 महीने में 9000 जगहों पर हो जायेगी. 16 हजार डाक सेवक गांव-गांव घूम कर लोगों को बैंकिंग की सेवा प्रदान करेंगे.

भारत सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों के भत्ते में 55 प्रतिशत की वृद्धि की है. महिला डाक सेवकों को पूरे वेतन के साथ 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा. डाक सेवा को बैंकिंग में परिवर्तित कर उसे नया स्वरूप दिया गया है. डाक के साथ अब डाकिया गांव-गांव जाकर खाता खोलवायेंगे और पैसों का भुगतान करेंगे. भारत सरकार तकनीक के विकास पर 1200 करोड़ खर्च कर रही है.

बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी बैंकों की कुल 3,588 शाखाएं हैं, इनमें अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की 9000 शाखाएं जुड़ जायेंगी. बिहार के लोगों की बैंकों में 8.19 करोड़ खाते हैं जिनमें से 5.13 करोड़ मोबाइल से जुड़े हुए हैं तथा उनके बैंक खातों में 3.10 लाख करोड़ रुपये जमा हैं. राज्य के सभी 42 हजार गांवों और 1लाख टोलों में बैंकिंग सेवा के विस्तार की जरूरत है ताकि बैंकिंग सुविधा किसी भी व्यक्ति से एक फर्लांग से ज्यादा दूरी पर नहीं हो.

केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लाभुकों को बैंक खाते के जरिये दिया जा रहा है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत के बाद जहां बैंकिंग सेवा सुदूर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच जायेगी. वहीं, सरकार की विभिन्न योनजाओं के लाभुकों के भुगतान में भी सहूलियत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें