23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आंगनबाड़ी केंद्र और आशा के सहयोग से चलेगा राष्ट्रीय पोषण अभियान

राज्य में शनिवार से राष्ट्रीय पोषण महीने की हुई शुरुआत, 1.14 लाख आंगनबाड़ी केंद्र व 86000 आशा होंगी शामिल पटना : राज्य के 1.14 लाख आंगनबाड़ी केंद्र और 86000 से अधिक आशा के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण अभियान का संचालन किया जायेगा. इसकी शुरुआत शनिवार से की गयी. इसे लेकर केंद्रीय बाल व महिला विकास […]

राज्य में शनिवार से राष्ट्रीय पोषण महीने की हुई शुरुआत, 1.14 लाख आंगनबाड़ी केंद्र व 86000 आशा होंगी शामिल
पटना : राज्य के 1.14 लाख आंगनबाड़ी केंद्र और 86000 से अधिक आशा के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण अभियान का संचालन किया जायेगा. इसकी शुरुआत शनिवार से की गयी. इसे लेकर केंद्रीय बाल व महिला विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार के कई विभागों के साथ सामूहिक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गुणवत्तापूर्ण गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश जारी किया.
इस वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में राज्य सरकार के कई विभाग शामिल हुए. इसमें समाज कल्याण सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, ग्रामीण विकास और नगर विकास विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहे.
इस दौरान केंद्रीय बाल व महिला विकास मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव राजेश कुमार ने अभियान के मकसद के बारे में स्पष्ट जानकारी दी. उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि इस अभियान का मकसद प्रतिवर्ष दो फीसदी की दर से नाटापन, दो फीसदी की दर से कुपोषण, दो फीसदी की दर से दुबलापन और तीन फीसदी की दर से एनीमिया के मरीजों की संख्या में कमी लाना है.
राष्ट्रीय पोषण अभियान को लेकर समेकित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) के सहायक निदेशक मो तारिक और नोडल पदाधिकारी ने ऑडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले से संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने सभी 38 जिले के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सीडीपीओ, टाटा ट्रस्ट के स्वस्थ भारत प्रेरक ( एसबीपी) और पीरामल के कार्यकर्ताओं सहित करीब 500 पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. इसमें उन्होंने राष्ट्रीय पोषण माह के कैलेंडर के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की. इस अभियान काे जन भागीदारी द्वारा जनआंदोलन का रूप देने पर विचार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें