सीएम साहब! बचा लीजिए बिहार की बेटियों को : तेजस्वी यादव
पटना : विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के हाथ जोड़ते हुए कहा है कि मैं बिहार की लड़कियों का भाई हूं. नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि उन बहनों के भाई के नाते हाथ जोड़ कर विनम्र आग्रह कर रहा हूं, कृपया बिहार की बेटियों को बचा लीजिए. आसरा शेल्टर होम […]
पटना : विधानसभा में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के हाथ जोड़ते हुए कहा है कि मैं बिहार की लड़कियों का भाई हूं. नेता प्रतिपक्ष नहीं बल्कि उन बहनों के भाई के नाते हाथ जोड़ कर विनम्र आग्रह कर रहा हूं, कृपया बिहार की बेटियों को बचा लीजिए.
आसरा शेल्टर होम से दो लड़कियाें के गायब होने और एक की मौत की घटना पर तेजस्वी ने शनिवार को सवाल उठाया. सरकार से पूछा है कि इतने सुरक्षा बंदोबस्त के बाद भी लड़कियां कैसे गायब हुई? कुछ दिन पूर्व इसी आसरा गृह की दो युवतियों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी.
आसरा गृह की इस घटना में पांच बड़े रंगीन अधिकारी संलिप्त हैं. नीतीश कुमार जांच में क्या हुआ इसकी जानकारी दें. तेजस्वी ने सरकार से पूछा कि यह भी बताएंं कि किस-किस अधिकारी से पूछताछ हुई है. सरकार में इतना भी नैतिक बल नहीं कि इन भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त कर सकें.