पटना : बस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कहा, आरक्षण नहीं तो 40 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
पटना : आरक्षण नहीं मिला तो लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की 40 सीटों पर निषाद समाज के उम्मीदवार उतारेंगे. जो निषादों के हक की बात करेगा और हमारी मांगें सुनेगा, हम उनके साथ गठबंधन करेंगे. बिहार में निषादों का वोट बैंक 14 फीसदी है. इसलिए दूसरी पार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना […]
पटना : आरक्षण नहीं मिला तो लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की 40 सीटों पर निषाद समाज के उम्मीदवार उतारेंगे. जो निषादों के हक की बात करेगा और हमारी मांगें सुनेगा, हम उनके साथ गठबंधन करेंगे.
बिहार में निषादों का वोट बैंक 14 फीसदी है. इसलिए दूसरी पार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना पड़ेगा. यह बातें निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहीं. उन्होंने शनिवार को निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा की शुरुआत पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल से हरी झंडी दिखाकर किया.
मुकेश सहनी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मूर्त रूप देना है. यह यात्रा बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजरेगी और आगामी चार नवंबर को पटना के गांधी मैदान में लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की जायेगी.
प्रथम चरण में पटना के अलावा दो सितंबर को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी), तीन सितंबर को पश्चिम चंपारण (बगहा), चार सितंबर को सहरसा, पांच सितंबर को सुपौल और छह सितंबर को मधेपुरा में यात्रा निकाली जायेगी. कुल नौ चरणों में पूरे बिहार में यात्रा निकाली जायेगी.
इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजभूषण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश युवाध्यक्ष गौतम बिंद आदि उपस्थित थे.