फुलवारीशरीफ : बाइक से धक्का लगने पर युवक को चाकू से गोद कर दिनदहाड़े मार डाला
खून से लथपथ घटनास्थल पर तड़पता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव खलीलपुरा मोड़ के पास शनिवार को बाइक से धक्का लग जाने के कारण बाइक सवार युवक की चाकुओं से गोद कर दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी. इसके पहले खून से लथपथ युवक घटनास्थल पर ही […]
खून से लथपथ घटनास्थल पर तड़पता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव खलीलपुरा मोड़ के पास शनिवार को बाइक से धक्का लग जाने के कारण बाइक सवार युवक की चाकुओं से गोद कर दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी.
इसके पहले खून से लथपथ युवक घटनास्थल पर ही काफी देर तक तड़पता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठायी. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गयी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. खास बात यह है कि जहां पर इस घटना को अंजाम दिया गया, वहां से कुछ ही दूरी पर फुलवारीशरीफ डीएसपी कार्यालय और थाना भी है.
शहर के इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में दिन दहाड़े युवक की हत्या से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. आरोपित सन्नी पासवान को उसके चाचा के घर खलीलपुरा से गिरफ्तार किया गया है. इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया कि खून सना चाकू आरोपित सन्नी के घर से ईंट के नीचे से बरामद कर लिया गया है.
सन्नी ने हत्या की बात स्वीकारी
फुलवारीशरीफ थाने में स्वीकार किया कि उसने गोलू यादव की हत्या बाइक से धक्का लग जाने के कारण कर कर दी. चर्चा तो यह भी है की चाकू मार हत्या करने के बाद हत्यारा सन्नी पासवान एक वार्ड पार्षद के पास जाकर उसे बरगलाने का भरसक प्रयास भी किया था. हालांकि, उस वार्ड पार्षद ने पुलिस को इसकी खबर कर दी. इंस्पेक्टर कैसर आलम ने बताया कि पुलिस हत्यारे सन्नी पासवान को स्पीडी ट्रायल कराके सजा दिलायेगी.
हत्या से पहले मारपीट भी हुई थी
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक पर सवार युवक की खलीलपुरा मोड़ के पास खड़े बदमाशों से बाइक सट गयी. इसी बात को लेकर विवाद होने लगा. और देखते ही देखते बाइक सवार युवक पर चाकुओं से वार किया जाने लगा. इससे पहले हत्यारे के साथ गोलू से उठापटक भी हुई थी. चाकू के ताबड़तोड़ वार से बाइक सवार गोलू वहीं गिर कर तड़पने लगा. यह देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. युवक की हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है.
आसपास का माहौल भी होता है जिम्मेदार
आक्रोश का संबंध परिवार से जुड़ता होता है. समाज का प्रभाव जीवन पर पड़ता है. समाज जैसा रहेगा वैसा व्यक्तित्व होगा. समाज कई मामलों में एक दिशा निर्धारण का काम करता है. युवा वर्ग आक्रोशित हो रहे इसके कई कारण है. किसी भी व्यक्ति में जो व्यक्तित्व झलकता है उसका इंपैक्ट आसपास के माहौल से प्रभावित होता है.
घर, परिवार का माहौल अच्छा है अमूमन अच्छा ही व्यक्तित्व होता है. आसपास का माहौल भी कई मामलों में जिम्मेदार होता है. लेकिन वर्तमान समय में माहौल सही नहीं मिलने के कारण युवा ज्यादा आक्रोशित हो रहे हैं. युवा वर्ग अपने सीनियर दादा-दादी की बातें सुने और बातें माने तो कई मामलों में युवा वर्ग हिंसक नहीं हो पायेगा.
—प्रो विनय कुमार विमल, समाजशास्त्री
युवा वर्ग वर्तमान समय में ज्यादा आक्रोशित हो गये हैं. इसके कई कारण है. पढ़ाई-लिखाई. घर का माहौल. जॉब संबंधित चिंताएं के साथ अनेक बातें अभी के युवा वर्ग में चलती रहती है. काफी टेंशन में रहने वाले युवाओं को जब कोई ठोकर मारता है तो वह और ज्यादा आक्रोशित हो जाता है. इस दौरान वह अपना समझ खो देता है और कोई गलत कदम उठा देता है. युवा वर्ग को अपनी बातें खुल कर घर में बतानी चाहिए. इससे टेंशन कम होगा. मन स्थिर रहेगा.
—प्रो शिव सागर प्रसाद, मनोविज्ञान विभाग पटना कॉलेज
स्टेनलेस स्टील के सामानों की दुकान चलाता था गोलू
मृतक की शिनाख्त गोलू यादव (25 वर्ष) पिता ललित यादव निवासी यूपी के बलिया के बड़ी उसरा पड़री थाना नागरा के रूप में हुई. मृतक अपने साले भूपेंद्र यादव के साथ बिड़ला कॉलोनी में एयरफोर्स से रिटायर सर्जन पीएन सिंह के मकान में बतौर किरायेदार रहता था और राष्ट्रीय गंज में रेलवे गुमटी फुलवारी के पास में लाल बाबू यादव के मकान में अपने साले के साथ स्टेनलेस स्टील की दुकान चलाता था.
मृतक के साले भूपेंद्र की मानें तो उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. पुलिस आरोपित सन्नी पासवान के परिजन और स्थानीय चाय दुकानदार राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटनास्थल के पास एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में छोटू पासवान के बेटे सन्नी पासवान को खून सना चाकू हाथ में लिए देखा गया है.