पटना : तीन सड़कों के चौड़ीकरण और मेंटेनेंस पर खर्च होंगे 22 करोड़
पटना : मुजफ्फरपुर में तीन सड़कों के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस पर 21़ 81 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने इन योजनाओं के लिए राशि स्वीकृति प्रदान की है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति की बैठक में तीन सड़कों के लिए राशि मंजूर की है. इसमें खबरा–लदौरा रोड […]
पटना : मुजफ्फरपुर में तीन सड़कों के चौड़ीकरण व मेंटेनेंस पर 21़ 81 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने इन योजनाओं के लिए राशि स्वीकृति प्रदान की है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति की बैठक में तीन सड़कों के लिए राशि मंजूर की है.
इसमें खबरा–लदौरा रोड के लिए चार करोड़ 49 लाख 37 हजार, करजा–जैतपुर रोड के लिए नौ करोड़ 20 लाख 22 हजार व मुजफ्फरपुर पीडब्लूडी रोड से आनन्दपुर खरौनी रोड के लिए आठ करोड़ 12 लाख 14 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. इसके तहत 23.33 किलोमीटर में सड़कों का चौड़ीकरण, अनुरक्षण व मजबूतीकरण का काम होना है. तीनों सड़कों का काम 12 से 18 माह में पूरा होगा. मंत्री ने स्वीकृत योजना को ससमय पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराने का संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया है.