पटना : राज्यपाल से मिले विधानसभा के अध्यक्ष
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन से शनिवार को विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को बिहार विधानसभा के गठन, गतिविधियों तथा कार्य संचालन नियमावली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. विधानसभा के अध्यक्ष ने ‘प्रक्रिया व कार्य संचालन नियमावली’ के नियम 109 (क) का उल्लेख […]
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन से शनिवार को विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को बिहार विधानसभा के गठन, गतिविधियों तथा कार्य संचालन नियमावली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
विधानसभा के अध्यक्ष ने ‘प्रक्रिया व कार्य संचालन नियमावली’ के नियम 109 (क) का उल्लेख किया और कहा कि इसे हाल ही में नियमावली में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि नियम 109 में ‘अविश्वास प्रस्ताव’ प्रस्तुत करने का तो उल्लेख पहले से था, किंतु विश्वासमत के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने का प्रावधान नियमावली में पहले नहीं था.
उन्होंने कहा कि एकदलीय सरकारों से पृृथक् आज जब गठबंधन की राजनीति के आधार पर विभिन्न राजनीतिक दल मिल कर सरकार गठित कर रहे हैं, वैसी स्थिति में सत्तारूढ़ दल के नेता द्वारा ‘विश्वासमत’ हासिल करने की नयी व्यवस्था पहली बार बिहार विधानसभा की ‘प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली’ के नियम 109 (क) के रूप में प्रावधानित की गयी है.
राज्यपाल ने बिहार की वैशाली को ‘गणतंत्र की जननी’ बताते हुए कहा कि बिहार में जनतंत्र की जड़े काफी गहरी जमी हुई हैं तथा यहां जनतांत्रिक सिद्धांतों, परंपराओं और मर्यादाओं का सभी भरपूर सम्मान करते हैं. राज्यपाल से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं विधान पार्षद संजय पासवान, मगध, मुंगेर व बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपतियों तथा अन्य कई लोगों ने भी शिष्टाचार मुलाकात की.