पटना : 16 केंद्रों पर हुई सिटी मैनेजर पद के लिए परीक्षा
पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से शनिवार को सिटी मैनेजर पद के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए शहर में 16 केंद्र बनाये गये थे, जहां लगभग नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों पर निर्धारित समय दोपहर 2:00 से […]
पटना : बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की ओर से शनिवार को सिटी मैनेजर पद के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के लिए शहर में 16 केंद्र बनाये गये थे, जहां लगभग नौ हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों पर निर्धारित समय दोपहर 2:00 से शाम 4:15 बजे तक परीक्षा का संचालन हुआ. परीक्षा में मेंटल एबिलिटी व जेनरल स्टडी से संबंधित सवाल पूछे गये. मेंटल एबिलिटी में रीजनिंग व अर्थमेटिक्स के सवाल थे. जबकि जेनरल स्टडी में इतिहास, विज्ञान, इंडियन पॉलिटी व इकोनॉमी से संबंधित प्रश्न पूछे गये थे.
समीर सिविल सर्विसेज क्लास के निदेशक समीर ने बताया कि परीक्षा का कटऑफ 60 प्रतिशत के करीब रह सकता है. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है. इसमें 70 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाती है, जबकि 30 अंक अनुभव के होते हैं. जानकारी के अनुसार सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. गड़बड़ी की सूचना नहीं है.