Advertisement
पटना : टूटेंगे राजापुर पुल से बांस घाट तक के स्थायी निर्माण
पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के 14वें दिन शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि राजापुर पुल के पास निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अपनी निगरानी में दर्जन भर से अधिक अवैध निर्माण को तुड़वा कर हटवाया. उन्होंने पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश […]
पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के 14वें दिन शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान जिलाधिकारी कुमार रवि राजापुर पुल के पास निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने अपनी निगरानी में दर्जन भर से अधिक अवैध निर्माण को तुड़वा कर हटवाया.
उन्होंने पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि राजापुर पुल से लेकर बांस घाट तक गंगा प्रोटेक्शन वॉल को लेकर सड़क के दोनों फ्लैंक की नापी करायी जाये. इसके बाद सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमित करने वाले निर्माण को चिह्नित कर तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाये. जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक पेसू को निर्देश दिया कि सड़क पर दोनों ओर बीच बिजली के पोल को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराया जाये. इसके अलावा गैर उपयोगी टेलीफोन के खंभों को भी हटाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक को निर्देश दिये गये.
साढ़े चार लाख का जुर्माना, दो पर प्राथमिकी: शनिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों से चार लाख 27 हजार 200 रुपये जुर्माना के रूप में वसूली की. इसके अलावा अभियान में बाधा पहुंचाने वाले दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. शनिवार को विशेष अभियान के दौरान राजापुर पुल से गोलघर तक, साई बाबा मंदिर होते हुए कुर्जी तक, भिखना पहाड़ी क्षेत्र में, अशोक राजपथ पर, कांटी फैक्ट्री रोड से 90 फुट रोड तक, मुन्नाचक रोड से 90 फुट रोड तक अतिक्रमण हटाया गया.
दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर प्राथमिकी : जिलाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी शैलेंद्र भारती को निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाये गये जगहों की सघन जांच की जाये. दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर गठित धावा दल टीम को सघन जांच कर दोबारा अतिक्रमण होने वाले जगहों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. अभियान के दौरान जिलाधिकारी के साथ अपर जिला दंडाधिकारी कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement