पटना : बिहार बोर्डने आजमैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. उन्होंने बताया कि इस बार के नतीजे में 26.63 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड ने मुख्य परीक्षा में किन्हीं दो विषयों में असफल रहने वाले छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया था. परीक्षा का आयोजन 311 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था.
इससे पहले बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को घोषणा की थी कि 2 सितंबर रविवार को 10वीं का कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर की जरूरत होगी. 12वीं की कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 26 अगस्त को जारी किया गया था. कंपार्टमेंटल की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की गयी थी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 2.17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 138241 छात्राएं और 79334 छात्र थे. मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 31 जुलाई से दो अगस्त तक ली गयी थी. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के परिणाम 26 अगस्त को जारी किये गये थे. ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2018) 26 जून को जारी किया था. 10वीं क्लास की परीक्षा में इस साल करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इस परीक्षा में 12 लाख 11 हजार 617 स्टूडेंट्स पास हुए थे.