पटना : दुष्प्रचार से राजनीति चमकाने की फिराक में कांग्रेस
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि कांग्रेस झूठ और दुष्प्रचार के सहारे अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में है. प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई कांग्रेस अब पूरी तरह फर्जीवाड़े पर उतर आयी है. राहुल गांधी बार-बार आरोप लगाते हैं कि सरकार राफेल डील को सार्वजनिक […]
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि कांग्रेस झूठ और दुष्प्रचार के सहारे अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश में है. प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई कांग्रेस अब पूरी तरह फर्जीवाड़े पर उतर आयी है.
राहुल गांधी बार-बार आरोप लगाते हैं कि सरकार राफेल डील को सार्वजनिक नहीं कर रही, जबकि इसे सार्वजनिक नहीं करने का करार खुद इनकी सरकार ने ही किया था. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हर किसी को पता है कि रक्षा सौदों की जानकारी गोपनीय रखी जाती है.