पटना : नेशनल स्किल टेस्ट में दिखाये गये प्रयोग

पटना : नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया के तहत रविवार को साइंस कॉलेज, पटना में नेशनल स्किल टेस्ट प्रीलिम्स का आयोजन किया गया.टेस्ट में पटना यूनिवर्सिटी, आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी, बीआईटी पटना, एनआईटी पटना,पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, डीपीएस पटना व केंद्रीय विद्यालय के अलावा अन्य दूसरे स्कूलों से करीब 40 छात्रों ने हिस्सा लिया. टेस्ट में पटना विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 1:23 AM
पटना : नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया के तहत रविवार को साइंस कॉलेज, पटना में नेशनल स्किल टेस्ट प्रीलिम्स का आयोजन किया गया.टेस्ट में पटना यूनिवर्सिटी, आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी, बीआईटी पटना, एनआईटी पटना,पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, डीपीएस पटना व केंद्रीय विद्यालय के अलावा अन्य दूसरे स्कूलों से करीब 40 छात्रों ने हिस्सा लिया. टेस्ट में पटना विवि के भौतिकी विभाग के डॉक्टर अमरेंद्र नारायण और आर्यभट नॉलेज यूनिवर्सिटी के नैनोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर राकेश कुमार सिंह ने कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभायी. प्रीलिम्स में छह प्रयोग को करने का प्रयास कराया गया. यह सभी प्रयोग प्रकृति से जुड़े थे जो किसी भी वर्ग या किताब से एकदम अलग थे.
इन प्रयोगों को प्रो एचसी वर्मा द्वारा तैयार किया गया था. प्रयोग लो कॉस्ट पर आधारित थे. प्रीलिम्स के बाद कानपुर में प्रो वर्मा द्वारा स्किल टेस्ट का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर डॉक्टर रीतेश, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर राघवेंद्र, डॉक्टर अनिता सागर के अलावा कई और लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version