पटना : पीयू डिस्पेंसरी के हस्तांतरण को लेकर छह को फैसला

पीयू डिस्पेंसरी की जगह पर पांच फ्लोर की पार्किंग बनायी जानी है छात्रों और शिक्षकों का विरोध जारी पटना : पटना विश्वविद्यालय के डिस्पेंसरी का पीएमसीएच में हस्तांतरण को लेकर छह सितंबर को कुछ निर्णय हो सकता है. इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में सरकार के द्वारा दिये गये प्रस्ताव का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 1:23 AM
पीयू डिस्पेंसरी की जगह पर पांच फ्लोर की पार्किंग बनायी जानी है
छात्रों और शिक्षकों का विरोध जारी
पटना : पटना विश्वविद्यालय के डिस्पेंसरी का पीएमसीएच में हस्तांतरण को लेकर छह सितंबर को कुछ निर्णय हो सकता है. इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया है.
बैठक में सरकार के द्वारा दिये गये प्रस्ताव का समीक्षा किया जायेगा. सरकार के द्वारा स्किन डिपार्टमेंट के बदले में पीयू डिस्पेंसरी की मांग की गयी है. पीयू डिस्पेंसरी की जगह पर पांच फ्लोर का पार्किंग बनाया जाना है. यह पीएमसीएच को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के प्रोजेक्ट के तहत योजना है.
इसी तरह उक्त जमीन की मांग की जा रही है. लेकिन इसका शिक्षक व छात्र विरोध कर रहे हैं. विवि के द्वारा यह प्रस्ताव रखा जा रहा है कि जमीन के बदले उक्त जगह पर तीस प्रतिशत पार्किंग दिया जाये़ जबकि, पीएमसीएच के द्वारा 20 प्रतिशत पार्किंग दिये जाने की बात कहीं जा रही है. वहीं पीयू के द्वारा यह भी मांग है कि स्किन विभाग की जगह पर पीयू को एक सुपर स्पेशियलिटी डिस्पेंसरी बना कर विवि को हैंडओवर किया जाये. तभी हस्तांतरण हो सकेगा.
इन्हीं प्रस्तावों को लेकर कमेटी छह को विचार विमर्श करेगी. इसके बाद जो निर्णय होगा, वह सरकार को वह पीएमसीएच के समक्ष रखा जायेगा. अगर वे इसे स्वीकार करते हैं, तो हस्तांतरण की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है.
स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा ने कहा कि चूंकि कोई भी प्रस्ताव विवि की सिंडिकेट व सीनेट से स्वीकृत कराना होता है और जब तक शिक्षक व छात्र इसको लेकर आश्वस्त नहीं रहेंगे तब तक हस्तांतरण संभव नहीं है. अगर पीयू के प्रस्तावों को भी गंभीरता से लिया जायेगा और उनकी भी मांगों को तरजीह दी जायेगी, तो फिर हस्तांतरण हो सकेगा अन्यथा यह मुश्किल होगी.

Next Article

Exit mobile version