10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 130 में से 27 स्कूलों के छात्रों ने नहीं खरीदी साइकिल

पटना : राज्य में कई अनेक विद्यालय हैं, जहां बच्चों द्वारा साइकिल व पोशाक (यूनिफॉर्म) की खरीदारी नहीं की गयी है. शिक्षा विभाग की एक निरीक्षण रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है. हाल ही में पटना समेत राज्य के सभी 38 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 130 उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया […]

पटना : राज्य में कई अनेक विद्यालय हैं, जहां बच्चों द्वारा साइकिल व पोशाक (यूनिफॉर्म) की खरीदारी नहीं की गयी है. शिक्षा विभाग की एक निरीक्षण रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है. हाल ही में पटना समेत राज्य के सभी 38 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित 130 उच्च विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया था.
रिपोर्ट के अनुसार निरीक्षण किये गये 27 विद्यालयों में बच्चों ने साइकिल की खरीदारी नहीं की है. जबकि, 18 विद्यालयों में बच्चों ने यूनिफॉर्म की खरीदारी नहीं की है. इनमें छह जिले ऐसे हैं, जहां के सर्वाधिक पांच-पांच विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा साइकिल की खरीदारी नहीं की गयी है. इसमें लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास, सीवान व सुपौल जिला के पांच-पांच विद्यालय शामिल हैं. वहीं, गया जिले में चार विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से किसी भी विद्यालय में विद्यार्थी यूनिफॉर्म में नहीं मिले.
इसके अलावा अन्य किसी-किसी जिले के एक या दो विद्यालयों में विद्यार्थी सामान्य पोशाक में देखे गये. निरीक्षण के क्रम में विभागीय पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. इस क्रम में उक्त जानकारी सामने आयी. केवल राजधानी पटना को देखा जाये, तो यहां तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया गया. तीनों विद्यालयों में न तो विद्यार्थियों ने साइकिल की खरीदारी की है और न ही यूनिफॉर्म में पाये गये.
सुपौल जिले में सर्वाधिक 30 शिक्षक अक्षम
निरीक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक सुपौल जिला में सर्वाधिक 30 शिक्षक पाये गये हैं, जिनके कार्य संतोषजनक नहीं हैं. इस जिले में 12 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिनमें 103 शिक्षक और शिक्षिकाएं पदस्थापित हैं. इनमें 97 शिक्षक उपस्थित पाये गये थे. एक भी शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित नहीं मिले थे. विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या 6002 है, जिनमें से 3934 ही उपस्थित थे. इसके बाद गोपालगंज जिला है, जहां 29 शिक्षकों का कार्य असंतोषजनक पाया गया. इस जिले में 7 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया था, जहां 81 शिक्षक पदस्थापित हैं. 75 शिक्षक उपस्थित पाये गये थे, जबकि 5 शिक्षक छुट्टी पर थे. स्कूलों का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें