मनेर : नहाने के दौरान बालक डूबा, लोगों का हंगामा
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के नजदीक सोन नदी के सोता में आये बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दस वर्षीय बालक डूब गया. बालक के डूबने की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं, बालक की तलाश के लिए एसडीआरएफ को बुलाने की मांग करते हुए नाराज लोगों […]
मनेर : थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के नजदीक सोन नदी के सोता में आये बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान दस वर्षीय बालक डूब गया. बालक के डूबने की सूचना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
वहीं, बालक की तलाश के लिए एसडीआरएफ को बुलाने की मांग करते हुए नाराज लोगों ने एनएच 30को दो घंटे तक जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार आरा जिले के लक्ष्मणपुर गांव निवासी संजीत ठाकुर का पुत्र साहिल दस वर्षीय अपने नाना शेरपुर निवासी बैजनाथ ठाकुर के यहां आया हुआ था. रविवार को अपनी नानी व भाइयों के साथ सोन नदी के सोता में आये बाढ़ के पानी में नहाने गया था. नहाने के क्रम साहिल गहरे पानी में चला गया और डूब गया. लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
नहाने के दौरान बच्चा डूबा : फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के जेठूली घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान तेज पानी के बहाव में एक बच्चे का डूबने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी खोजबीन जारी है. (नालंदा) जिले के बिहारशरीफ के राजा कुआं निवासी चंद्रिका पासवान के पुत्र गोलू कुमार जो (कच्चीदरगाह में किराये के मकान में) रहता था रविवार को नहाने के दौरान डूब गया है.
गंगा में डूबने से एक की मौत, दो बचे : बाढ़. थाने के बिचली मलाही गांव के पास गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मोहन पासवान 55 वर्ष की मौत हो गयी. करीब एक घंटे की तलाश के बाद शव मिला. मोहन पासवान जन्माष्टमी के अवसर पर नहाने के लिए गंगा किनारे गया था. स्नान करने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया था. वहीं, इसी दौरान दो लोग और डूबने लगे.