पटना : वित्तीय व जीएसटी ऑडिट पर कार्यक्रम

पटना : जीएसटी एवं वित्तीय ऑडिट विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. आर ब्लॉक स्थित होटल चाणक्य में आयोजित इस कार्यक्रम में आइसीएआइ के वित्तीय मामलों की समिति एवं अप्रत्यक्ष टैक्स की समिति के संयुक्त रूप से चर्चा किया गया. इसमें रोहिणी अग्रवाल ने जीएसटी से जुड़े बारीकी व गंभीर प्रावधानों सभी सीए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 1:28 AM
पटना : जीएसटी एवं वित्तीय ऑडिट विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. आर ब्लॉक स्थित होटल चाणक्य में आयोजित इस कार्यक्रम में आइसीएआइ के वित्तीय मामलों की समिति एवं अप्रत्यक्ष टैक्स की समिति के संयुक्त रूप से चर्चा किया गया. इसमें रोहिणी अग्रवाल ने जीएसटी से जुड़े बारीकी व गंभीर प्रावधानों सभी सीए को अवगत कराया.
उन्होंने जीएसटी ऑडिट में ध्यान रखने वाली सभी बातों को बताया और उनके अनुसार वर्तमान परिस्थिति में बेहतर कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पिछले एक साल व्यापारियों के लिए उथल पुथल रहा है. जीएसटी के पोर्टल पूरी तरह से जानकारी नहीं करने के साथ ही कई तरह की चुनौतियों में विशेष ध्यान में रखकर काम करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version