10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना विश्वविद्यालय में अब हॉस्टल के लिए छात्रों को देना होगा साक्षात्कार

साक्षात्कार के लिए बनी कमेटी, कॉलेज के साथ ही विवि के प्रतिनिधि भी होंगे कमेटी में पटना : पटना विश्वविद्यालय में हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए अब छात्रों को साक्षात्कार के लिए भी तैयार रहना होगा. विवि ने अब हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए ऐसा निर्णय लिया है. यह साक्षात्कार फॉर्मल होगा, लेकिन उक्त छात्र को विवि […]

साक्षात्कार के लिए बनी कमेटी, कॉलेज के साथ ही विवि के प्रतिनिधि भी होंगे कमेटी में
पटना : पटना विश्वविद्यालय में हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए अब छात्रों को साक्षात्कार के लिए भी तैयार रहना होगा. विवि ने अब हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए ऐसा निर्णय लिया है. यह साक्षात्कार फॉर्मल होगा, लेकिन उक्त छात्र को विवि की ओर से बनायीगयी कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा. कमेटी में कॉलेज के साथ ही विवि के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. कमेटी हॉस्टल के लिए इच्छुक छात्र से कुछ सवाल-जवाब करेगी और उसके बाद ही योग्य छात्र को छात्रावास एलॉट किया जायेगा. विवि के स्टूडेंट वेलफेयर डीन ने बताया कि इसके पीछे का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जो भी छात्र हॉस्टल में रहेंगे उसके बारे में कमेटी को पूरी जानकारी रहे. 4 सितंबर को हॉस्टल आवंटन के लिए अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
चार सितंबर को जारी की जायेगी अधिसूचना
बंद हॉस्टलों का भी होगा एलॉटमेंट
साक्षात्कार का उद्देश्य यह देखना भी है कि छात्र मेधावी है या नहीं. पहले मेधावी छात्रों को यानी मेरिट में ऊपर रहने वाले छात्रों को हॉस्टल पहले दिया जायेगा फिर अन्य छात्रों को आवश्यकता के अनुसार हॉस्टल उपलब्ध कराये जायेंगे. इसके अतिरिक्त जो छात्र दूर दराज के हैं उन्हें अधिक प्राथमिकता दी जायेगी. इसके अतिरिक्त छात्रों की आर्थिक स्थिति आदि भी देखी जायेगी. इस बार विवि के यूजी-पीजी सभी हॉस्टल एलॉट किये जायेंगे. इसमें वे हॉस्टल भी होंगे जो पिछले कुछ वर्षों से बंद पड़े थे.
जैसे पटना कॉलेज का मिंटो व जैक्सन हॉस्टल तथा सैदपुर के चार हॉस्टल. इसमें दो पीजी के, एक अल्पसंख्यक व एक बीएन कॉलेज का हॉस्टल है. इन हॉस्टलों का एक बार पुन: विधिवत एलॉटमेंट होगा. इनकी मरम्मती का काम पूरा हो चुका है. हालांकि इनका फर्नीचर मरम्मती के दौरान गायब है. बिहार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा उक्त फर्नीचरों को देने का वादा किया गया है. यही वजह से हॉस्टलों के हैंडओवर में देर हो रही थी, लेकिन इसके लिए अब कॉरपोरेशन को समय दिया जायेगा. तब तक विवि अपना एलॉटमेंट शुरू करेगी.
इस सत्र में पीयू के सारे हॉस्टलों का एलॉटमेंट विधिवत किया जायेगा. एलॉटमेंट के लिए बनी साक्षात्कार कमेटी में विवि के प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह फॉर्मल साक्षात्कार होगा. इसका उद्देश्य बस यही होगा कि विवि अपने उन छात्रों को करीब से जान सके जो हॉस्टलों में रहेंगे, ताकि आगे किसी भी छात्र को जरूरत पड़ने पर आसानी से पहचान की जा सके.
– प्रोएनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू
रैंगिंग या अन्य घटनाओं में तुरंत होगी कार्रवाई
हॉस्टल एलॉटमेंट के लिए आयोजित साक्षात्कार का तीसरा महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि हॉस्टल कमेटी रैंगिंग या अन्य मारपीट की घटनाओं में उक्त छात्र को तुरंत चिह्नित कर सकेगी.
चूंकि सभी छात्र कमेटी के नजर में होंगे तो पहचान करने और कराने में आसानी होगी. इससे कमेटी को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में मदद मिलेगी. वहीं इन छात्रों से लिखित में शपथ भी लिया जायेगा कि वे इस तरह की किसी भी घटना में लिप्त नहीं होंगे और अगर ऐसा करते पाये गये तो उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. उनका नामांकन तक हॉस्टल समेत कॉलेज से भी रद्द कर दिया जायेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें