पटना :विरोध को दबाना गलत है तो क्या विरोधी की हत्या का षड्यंत्र रचना सही : सुशील मोदी

पटना :उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए सरकार की सख्ती से बिहार सहित देश के 126 जिलों में फैला खूनी नक्सलवाद मात्र 10 जिलों तक सिमट गया और भीमबांध जैसे अनेक इलाके नक्सली आतंक से मुक्त होकर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. साल 2001 से अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2018 7:06 AM
पटना :उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एनडीए सरकार की सख्ती से बिहार सहित देश के 126 जिलों में फैला खूनी नक्सलवाद मात्र 10 जिलों तक सिमट गया और भीमबांध जैसे अनेक इलाके नक्सली आतंक से मुक्त होकर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं.
साल 2001 से अब तक 7 हजार लोगों और ढाई हजार जवानों की जान लेने वाले नक्सलियों को कभी मनमोहन सिंह ने बड़ा खतरा बताया था. आज कांग्रेस पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने वाले नक्सल समर्थकों की तरफदारी कर रही है.
विरोध को दबाना गलत है तो क्या विरोधी की हत्या का षड्यंत्र रचना सही है. एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार के शीर्ष नेतृत्व की फोन पैरवी पर नौ लाख करोड़ रुपये उनके पसंदीदा उद्योगपतियों की तिजोरी में चले जाने से बैंकिंग व्यवस्था खस्ताहाल हो गयी. लाखों करोड़ के कर्ज दस्तावेज पर चढ़ाये तक नहीं गये.

Next Article

Exit mobile version