पटना : नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ का अभियान तेज
पटना : नक्सलियों का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. लखीसराय जिले के कजरा थाने के कनीमोह गांव में नक्सलियों ने एक महिला की हत्या कर दी. महिला पर नक्सली बनने का दबाव डाला जा रहा था. नक्सलियों की बात न मानने पर उसे दूसरी जाति में शादी करने के नाम पर […]
पटना : नक्सलियों का अमानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है. लखीसराय जिले के कजरा थाने के कनीमोह गांव में नक्सलियों ने एक महिला की हत्या कर दी. महिला पर नक्सली बनने का दबाव डाला जा रहा था. नक्सलियों की बात न मानने पर उसे दूसरी जाति में शादी करने के नाम पर मार दिया गया.
इस घटना के बाद सीआरपीएफ ने अपने अभियान को तेज कर दिया है. लखीसराय और भीमबांध क्षेत्र में सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली सामान्य जन जीवन के बीच दहशत फैलाकर लेवी की रकम वसूलने की मंशा से योजनाबद्ध तरीके से वारदात कर रहे हैं.
बसंती की हत्या भी भीमबांध क्षेत्र में आम लोगों के बीच दहशत फैलाना है. नक्सलियों की मिलिट्री विंग के लीडर एवं जोनल कमांडर अर्जुन कोड़ा और बालेसुर के इशारे पर ऑनर के नाम पर बसंती की हत्या कर दी गयी. नक्सली 2018 में आठ लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर चुके हैं.