पटना सहित आठ जिलों में सड़कों के निर्माण पर खर्च होंगे 319 करोड़ रुपये
पटना : पटना सहित मुंगेर, गया, बक्सर, पूर्णिया, अररिया, भभुआ व सारण जिलों में सड़कों के निर्माण पर 318़ 78 करोड़ खर्च होंगे. इन जिलों में 138 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. स्वीकृत योजनाओं में पटना, मुंगेर, गया, बक्सर, पूर्णिया, अररिया भभुआ व सारण जिला की सड़कें शामिल हैं. पटना जिले में स्टेट हाईवे संख्या-एक […]
पटना : पटना सहित मुंगेर, गया, बक्सर, पूर्णिया, अररिया, भभुआ व सारण जिलों में सड़कों के निर्माण पर 318़ 78 करोड़ खर्च होंगे. इन जिलों में 138 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार होगा. स्वीकृत योजनाओं में पटना, मुंगेर, गया, बक्सर, पूर्णिया, अररिया भभुआ व सारण जिला की सड़कें शामिल हैं.
पटना जिले में स्टेट हाईवे संख्या-एक मुसनापुर से मसौढ़ी–नौबतपुर के लिए 77.53 करोड़, मुंगेर में धमड़ी मोड़ से कौड़िया सड़क के लिए 26.12 करोड़, गया जिले में बंधुआ रेलवे गुमटी से पहाड़पुर सड़क के लिए 27.59 करोड़, बक्सर जिले के दिनारा एनएच–30 से जलधारा एसएच–17 तक के लिए 25.72 करोड़, पूर्णिया जिले के रूपौली से विजयघाट भाया मोहनपुर सड़क के लिए 63.39 करोड़, अररिया जिले के सूर्यापुर एनएच 327 ई–तुरकौली उदाहाट सड़क के लिए 36.39 करोड़, भभुआ जिले के मोहनिया से चौसा स्टेट हाईवे–रामगढ़ बढ़ौरा सड़क के लिए 20.4 करोड़ व सारण जिले के एनएच–102 रायपुरा-बांसडीह सड़क के लिए 42.98 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी. उन्होंने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का काम होगा.