Advertisement
….अब लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग दिव्यांग वोटरों को बूथों तक लायेगा और घर भी पहुंचायेगा
बीएलओ को ऐसे वोटरों की पहचान का दिया गया निर्देश पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग दिव्यांग मतदाताओं को बूथों तक लाने और वापस पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम करेगा. यही नहीं, इन मतदाताओं को बूथों पर प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग की सुविधा दी जायेगी. मंगलवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी […]
बीएलओ को ऐसे वोटरों की पहचान का दिया गया निर्देश
पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग दिव्यांग मतदाताओं को बूथों तक लाने और वापस पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम करेगा. यही नहीं, इन मतदाताओं को बूथों पर प्राथमिकता के आधार पर वोटिंग की सुविधा दी जायेगी. मंगलवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर तक चलने वाले मतदाता सूची रिवीजन प्रोग्राम के दौरान दिव्यांग मतदाताओं की बूथ और श्रेणी वार पहचान की जायेगी. बीएलओ चार श्रेणियों दृश्य दुर्बलता, वाक् व श्रवण दिव्यांगता, बौद्धिक बाधित और गति विषयक दिव्यांगता में इनकी पहचान करेंगे. पांचवीं श्रेणी में विविध दिव्यांगता युक्त मतदाता रखे जायेंगे. श्रीनिवास ने कहा कि बुधवार (पांच सितंबर) को होने वाली बैठक के दूसरे सत्र में राजनीतिक दलों व चुनिंदा स्वयंसेवी संगठनों के साथ इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.
1950 पर डायल कर जानें नाम
सीईओ ने कहा कि एक सितंबर से 31 अक्तूबर तक रिवीजन प्रोग्राम के दौरान एक बार सभी मतदाता देख लें कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. वैसे मतदाता जिनका फोटो पहचान पत्र है, वे www.ceo.bihar.nic.in या www.nvsp.in पर या सर्च के माध्यम से अपना नाम जांच सकते हैं. निर्वाचन विभाग के टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी इससे संबंधित पूछताछ की जा सकती है.
घट गये 1.04 लाख मतदाता
सीईओ ने बताया कि एक सितंबर को प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप में एक जनवरी 2018 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के मुकाबले मतदाताओं की संख्या करीब 1.04 लाख घट गयी है. ऐसा मतदाता सूची के कंटीन्यू अपडेशन के कारण हुआ. उन्होंने बताया कि इस साल 15 मई से 20 जून तक बीएलओ के माध्यम से डोर-टू-डोर अभियान चलाया गया, जिसमें 2.03 लाख मतदाता बढ़े, जबकि 3 लाख मतदाता घट गये.
प्रकाशित मतदाता
सूची प्रारूप के आंकड़े
n कुल मतदाता : 6,97,38,208, n पुरुष : 3,69,58,241, n महिला : 3,27,77,668, थर्ड n जेंडर : 2299 n सर्विस मतदाता : 1,15,319 n लिंग अनुपात : 887 n मतदाता सूची में फोटो : 100 प्रतिशत n इपिक कवरेज : 100 प्रतिशत n कुल मतदान केंद्र : 72723 (शहरी : 8239, ग्रामीण : 64484) n मतदान केंद्र भवन : 46478 (शहरी : 3835, ग्रामीण :42643)
आज आयेंगे आयोग के केंद्रीय प्रतिनिधि
सीईओ ने बताया कि बुधवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दो प्रतिनिधि पटना में रहेंगे. पहले सत्र में उनकी सभी जिलों के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपजिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक होगी.
दूसरे सत्र में राजनीतिक दलों व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जायेगी. इन बैठकों में ईवीएम-वीवीपैट उपलब्ध कराने वाली कंपनी बेल और ईसीआईएल के वरिष्ठ इंजीनियरों की भी मौजूदगी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement