पटना : तेजस्वी का डबल स्टैंडर्ड कब तक चलेगा : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जब तेजस्वी प्रसाद यादव को जमानत मिल गयी तो देश बच गया. उनके हक में फैसला आता है तो देश और संविधान सुरक्षित रहता है. जैसे ही लालू प्रसाद के परिवार पर नकेल कसता है तो सब असुरक्षित हो जाता है. राजद नेता […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि जब तेजस्वी प्रसाद यादव को जमानत मिल गयी तो देश बच गया. उनके हक में फैसला आता है तो देश और संविधान सुरक्षित रहता है.
जैसे ही लालू प्रसाद के परिवार पर नकेल कसता है तो सब असुरक्षित हो जाता है. राजद नेता बताएं कि यह डबल स्टैंडर्ड कब तक चलेगा. जब भ्रष्टाचारी परिवार पर कानून का शिकंजा कसता है तो न्यायपालिका से लेकर सीबीआई तक पर सवाल उठाते हैं. तेजस्वी के लिए जब राहत मिली तो सब कुछ पारदर्शी हो जाता है. देश और संविधान इतना कमजोर नहीं कि उसे कोई खतरा हो. भ्रष्टाचार के पाप में डूबने वाले को खतरा होता है.