पटना : जनता से सीधा संवाद स्थापित करें सभी मंत्री : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को भाजपा के कोटे के मंत्रियों के विभाग के कामकाज की जानकारी ली. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि सभी योजना तेज गति से चले. जनता से सीधा संवाद स्थापित कर योजनाओं के कार्यान्वयन की सही स्थिति की जानकारी लें. समीक्षा बैठक मोदी के सरकारी आवास पर हुई. […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को भाजपा के कोटे के मंत्रियों के विभाग के कामकाज की जानकारी ली. उन्होंने मंत्रियों से कहा कि सभी योजना तेज गति से चले. जनता से सीधा संवाद स्थापित कर योजनाओं के कार्यान्वयन की सही स्थिति की जानकारी लें. समीक्षा बैठक मोदी के सरकारी आवास पर हुई. मोदी ने मंत्रियों को सभी काम को पूरी पारदर्शिता के साथ करने को कहा. जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष जोर देने को कहा गया.
बैठक में मंत्रियों को पार्टी के आगामी कार्यक्रम की भी जानकारी दी गयी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के एक माह पूरा होने पर 16 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम काव्यांजलि तथा 17 से 25 सितंबर तक चलने वाले सेवा कार्य की जानकारी दी गयी. बैठक में राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यसमिति की भी जानकारी दी गयी.