पटना : खाजेकलां में गोली मार स्वर्ण व्यवसायी की हत्या

24 घंटे के अंदर दो सर्राफा व्यवसायियों की हत्या से सिटी में दहशत पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बक्शी मुहल्ले में दुकान से घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी रॉकी कुमार सोनी (24) की मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली रॉकी की कनपट्टी और रीढ़ की हड्डी में लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 10:05 AM
24 घंटे के अंदर दो सर्राफा व्यवसायियों की हत्या से सिटी में दहशत
पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के बक्शी मुहल्ले में दुकान से घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी रॉकी कुमार सोनी (24) की मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. गोली रॉकी की कनपट्टी और रीढ़ की हड्डी में लगी है. गोली बिल्कुल करीब से सटा कर मारी गयी है. गोली लगने से उसकी तत्काल मौत हो गयी. बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. इस हत्या ने पटना सिटी इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल चौबीस घंटे के अंदर यह दूसरे स्वर्ण व्यवसायी की हत्या है. घटना के बाद सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील मौके पर पहुंचे थे.
स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. रॉकी की पादरी की हवेली के पास अशोक राजपथ में सोने-चांदी की दुकान है. पिता प्रदीप कुमार सोनी के मुताबिक रोज की तरह रात में करीब 10.30 बजे वह दुकान बंद करके बाइक से घर आया. घर के सामने मौजूद एक कटरे में अपनी बाइक खड़ी करके सड़क क्रॉस करके घर आ रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और बिल्कुल करीब से गोली मारकर हत्या कर दी. भाई विक्की के मुताबिक आठ फरवरी को रॉकी की शादी होने वाली थी.

Next Article

Exit mobile version