पटना : कर्मियों के सपोर्ट में छात्राओं ने की तालाबंदी

पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में सुबह नौ बजे से ही छात्राओं ने गेट पर ताला लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान छात्राओं ने मेन गेट पर ताला लगा कर किसी भी छात्रा को कॉलेज के अंदर जाने नहीं दिया. इस वजह से जितनी भी छात्राएं क्लास करने आयी थीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 10:06 AM
पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में सुबह नौ बजे से ही छात्राओं ने गेट पर ताला लगाकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान छात्राओं ने मेन गेट पर ताला लगा कर किसी भी छात्रा को कॉलेज के अंदर जाने नहीं दिया. इस वजह से जितनी भी छात्राएं क्लास करने आयी थीं, उन सभी को वापस जाना पड़ा.
बता दें कि विगत 20 वर्षों से काम कर रहे नॉन टीचिंग स्टाफ को नोटिस देकर अचानक निकाल दिया गया, जिसके विरोध में नॉन टीचिंग स्टाफ पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे हुए थे, लेकिन प्राचार्या की ओर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाने पर जेडी वीमेंस कॉलेज के छात्रा संघ व छात्र जनता दल यूनाइटेड, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय इकाई इनके समर्थन में सामने आया है. मौके पर कुल 35 नॉन टीचिंग स्टाफ भी मौजूद थे.
कर्मियों के समर्थन में शामिल छात्रा संघ अध्यक्ष सोनी ने बताया कि अचानक से नॉन टीचिंग स्टाफ को हटा दिया गया, जबकि वे लोग इस कॉलेज में कई वर्षों से कार्यरत हैं. उन्होंने मांग की कि जो भी निलंबित कर्मचारी हैं, उन्हें जल्द-से-जल्द उनके कार्य पर नियुक्त किया जाये.
वहीं प्राचार्या डॉ पूनम ने कहा कि हमारी ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है कि जिन लोगों के पास नियुक्ति पत्र है, वे उन्हें एडवाइजरी कमेटी के सामने प्रस्तुत करें, जिससे कमेटी को निर्णय लेने में आसानी हो. प्राचार्या ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि छात्राओं द्वारा की गयी इस तालाबंदी की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी. छात्राओं को पहले उन्हें इस बारे में सूचित कर वार्ता करनी चाहिए थी. इस तरह के क्रियाकलाप से महाविद्यालय की छवि धूमिल होती है. वहीं इस मामले पर अध्यक्ष सोनी ने बताया कि कॉलेज की बर्सर और प्राचार्या को इस तालाबंदी व प्रदर्शन की सूचना दे दी गयी थी, जिसके बाद उन्होंने यह प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version