पटना : पुलिस लाइन में आज तीन थानों के पूरे स्टाफ हाजिर हों, नहीं तो होंगे सस्पेंड

पटना : ग्रेडिंग सिस्टम को सख्ती से लागू करने के मसले पर पटना सेंट्रल के डीआईजी राजेश कुमार ने कड़े निर्देश दिये हैं. 5 सितंबर को सुबह 10 बजे तक कदमकुआं के थानेदार, नौबतपुर के थानेदार को पूरे स्टाफ थे साथ पुलिस लाइन में रिपोर्ट करना है. इसके अलावा गर्दनीबाग थानेदार को छोड़कर पूरे स्टाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2018 10:08 AM
पटना : ग्रेडिंग सिस्टम को सख्ती से लागू करने के मसले पर पटना सेंट्रल के डीआईजी राजेश कुमार ने कड़े निर्देश दिये हैं. 5 सितंबर को सुबह 10 बजे तक कदमकुआं के थानेदार, नौबतपुर के थानेदार को पूरे स्टाफ थे साथ पुलिस लाइन में रिपोर्ट करना है. इसके अलावा गर्दनीबाग थानेदार को छोड़कर पूरे स्टाफ को पुलिस लाइन ज्वाइन करना है.
गर्दनीबाग के थानेदार हाल में ही थाने का चार्ज लिये थे, इसलिए उन्हें लाइन हाजिर नहीं किया गया है. वह अपनी जगह पर फिलहाल बने रहेंगे. इसके लिए पुलिस लाइन के डीएसपी और एसएसपी मनु महाराज को निर्देश दिया गया है. डीआईजी ने कहा है कि अगर ये लोग पुलिस लाइन में रिपोर्ट नहीं करते हैं तो सभी को सस्पेंड कर दिया जायेगा. दरअसल यह मामला कई दिनों से चल रहा है. ग्रेडिंग के मुतबिक खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक सप्ताह पूर्व डीआईजी ने तीनों थानेदारों और वहां के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया था. सभी को पुलिस लाइन में रिपोर्ट करना था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Next Article

Exit mobile version