क्षेत्रीय विकास योजना के कार्यान्वयन में लाएं तेजी

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में क्षेत्रीय विकास योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. क्षेत्रीय विकास योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करें और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 12:15 PM

पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में क्षेत्रीय विकास योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. क्षेत्रीय विकास योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करें और कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. बैठक में वन व पर्यावरण मंत्री पीके शाही, मुख्य सचिव अशोक कुमार सिंह, सीएम के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, योजना व विकास सचिव विजय प्रकाश, वित्त विभाग के प्रधान सचिव रामेश्वर सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी.राजेंद्र, पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा व संजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.

मुख्यमंत्री ने विस अध्यक्ष से की मुलाकात : मुख्यमंत्री ने विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. साथ ही वयोवृद्ध शिक्षक नेता व बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा से भी आवास पर जाकर मुलाकात की. ब्रजनंदन शर्मा विधायक व पूर्व मंत्री अनिल कुमार के पिता हैं. मौके पर अनिल कुमार समेत जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी व अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version