शहरों को बनायेंगे स्वच्छ : सम्राट

पटना: नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि शहरवासियों को मच्छर व जलजमाव से मुक्ति दिलायी जायेगी. यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी. हर हाल में शहरों को स्वच्छ रखने की पहल की जायेगी. उन्होंने बताया कि महानगर के मास्टर प्लान व मेट्रो रेल परियोजना पर काम में तेजी लायी जायेगी. इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 12:16 PM

पटना: नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि शहरवासियों को मच्छर व जलजमाव से मुक्ति दिलायी जायेगी. यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी. हर हाल में शहरों को स्वच्छ रखने की पहल की जायेगी. उन्होंने बताया कि महानगर के मास्टर प्लान व मेट्रो रेल परियोजना पर काम में तेजी लायी जायेगी. इन दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की समीक्षा कर देखा जायेगा कि इनमें कहा बाधा आ रही है.

बुधवार की दोपहर एक बजे पहली बार विभाग पहुंच कर श्री चौधरी ने मंत्री का प्रभार ग्रहण किया. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि कुकुरमुत्ताें की तरह शहर में बननेवाले भवनों के निर्माण पर भी अंकुश लगाया जायेगा. राजधानी के शिवाला रोड का खास जिक्र करते हुए बताया कि इन क्षेत्रों में जो निर्माण हो रहे हैं, उन पर भी विभाग की नजर रहेगी. इसके लिए वे सभी बिल्डर एसोसिएशनों के साथ बातचीत करेंगे.

यह कोशिश होगी कि ऐसे निर्माण कराये जायें, जिससे शहर खूबसूरत व हरियाली से युक्त हो. कंक्रीट के जंगल को विकसित होने से हर कोशिश की जायेगी. बिल्डिंग बाइलॉज के आ जाने के बाद इस तरह के निर्माण पर अंकुश लगेगी. शहर में नवोदित बिल्डरों द्वारा गिट्टी-बालू बिखेर कर ग्राहकों का इंतजार किया जाता है. ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जायेगा.सूबे की नगरपालिकाओं में चलनेवाले मेयर-आयुक्त विवाद को लेकर उन्होंने चिंता जतायी. कहा कि वे इस समस्या से अवगत हैं. यह न सिर्फ पटना की बल्कि कई नगरपालिकाओं की समस्या है.

Next Article

Exit mobile version