पटना:बिहारमें दारोगा बहाली के अंतिमपरिणाम पर पटनाहाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. हाई कोर्ट के इस फैसले से भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से अप्रभावित रहेगी. पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस मामले में हाईकोर्ट में काउंटर एफिडेबिट देने और 30 सितंबर तक शारीरिक परीक्षा संपन्न करा लेने की तैयारी कर ली है. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने रविवार को दारोगा के 1717 पदों के लिए पांच अगस्त को मुख्य लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया था. इसमें 10161 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. मुख्य लिखित परीक्षा में सफल इन अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा केवल पास करनी है. अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के आधार पर ही तैयार की जानी है.
पुलिस अवर सेवा आयोग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दारोगा बहाली का अंतिम परिणाम हाईकोर्ट के दिशा निर्देशन में ही जारी किया जायेगा. कोर्ट के निर्देश से भर्ती प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ने जा रहा. आयोग अगली सुनवाई पर काउंटर एफिडेबिट जमा कर देगा. शारीरिक परीक्षा के लिये अभ्यर्थियों को ईमेल और एसएमएस के जरिये एडिमिट कार्ड भेजे जा रहे हैं. शारीरिक परीक्षा 14 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर तक पूरी करा ली जायेगी.