बांका के पूर्व डीडीसी का बंगला जब्त
बांका : आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार की सुबह बांका के पूर्व डीडीसी देवेंद्र प्रसाद गुप्ता का विजयनगर सर्किट हाउस स्थित आलीशान बंगले को जब्त कर लिया. ईओयू ने इसकी रिपोर्ट कोर्ट के साथ-साथ सरकार को भी सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक पटना से ईओयू के अधिकारी […]
बांका : आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार की सुबह बांका के पूर्व डीडीसी देवेंद्र प्रसाद गुप्ता का विजयनगर सर्किट हाउस स्थित आलीशान बंगले को जब्त कर लिया. ईओयू ने इसकी रिपोर्ट कोर्ट के साथ-साथ सरकार को भी सौंप दी है.
जानकारी के मुताबिक पटना से ईओयू के अधिकारी वजीरउद्दीन अंसारी व मनोज झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम बांका पहुंची थी. इसके बाद जब्ती की सारी प्रक्रियाएं तुरंत पूरी की गयीं. मालूम हो कि 2013 में देवेंद्र के खिलाफ डीडीसी के पद पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित का मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले निगरानी ने यहां छापेमारी कर अकूत संपत्ति का उद्भेदन भी किया था. उस दौरान नकद,जेवरात सहित अन्य कीमती सामग्री जब्त करने की भी कार्रवाई हुई थी.
बंगले में खुल सकता है स्कूल : ईओयू के अधिकारी ने बताया कि अब यह मकान पूर्व डीडीसी का नहीं रहा. इस पर सरकार का अधिकार हो गया. आने वाले समय में सरकार स्कूल या अन्य दफ्तर स्थापित कर सकती है. कार्रवाई के दौरान अपर समाहर्ता डाॅ संजय कुमार, एसडीओ मनोज कुमार चौधरी, सीओ सुजीत कुमार, एसआई राजीव चौधरी से मौजूद थे.