पटना : ‘शोषितों की आवाज थे जगदेव प्रसाद’
पटना : स्व जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए जदयू राज्य कार्यकारिणी के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा है कि जगदेव प्रसाद शोषितों की आवाज उठाने वाले नेता थे. उनको बिहार के लेनिन के नाम से भी जाना जाता है. वे बुधवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को […]
पटना : स्व जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए जदयू राज्य कार्यकारिणी के सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा ने कहा है कि जगदेव प्रसाद शोषितों की आवाज उठाने वाले नेता थे. उनको बिहार के लेनिन के नाम से भी जाना जाता है. वे बुधवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित-पिछड़ों को आरक्षण देकर स्व जगदेव प्रसाद के सपनों को साकार किया है.
कार्यक्रम में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह, राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, वशिष्ठ सिंह, विधान पार्षद सीपी सिन्हा, प्रवक्ता नीरज कुमार, मुख्यालय प्रभारी डाॅ नवीन कुमार आर्य आिदमौजूद थे.