पटना : पूर्व मंत्री रामदेव महतो का 11 वां स्मृति पर्व मना

पटना सिटी : पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदेव महतो का 11 वां स्मृति पर्व रामदेव महतो समता परिषद की ओर से रामदेव महतो सभागार में आयोजित हुआ. उद्घाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले सिद्धांतवादी नेता रहे रामदेव बाबू सदा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे. पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 9:41 AM
पटना सिटी : पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदेव महतो का 11 वां स्मृति पर्व रामदेव महतो समता परिषद की ओर से रामदेव महतो सभागार में आयोजित हुआ. उद्घाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार रखने वाले सिद्धांतवादी नेता रहे रामदेव बाबू सदा कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत थे.
पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा कार्य करने वाले स्व महतो के दिखाये मार्ग पर युवाओं को चलना होगा. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने उनकी सादगी को जीवन में उतारने पर बल दिया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वे संगठन के मेरुदंड थे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि संगठन में कार्य कैसे करें, यह गुण उनसे मिला है. खान व उत्खनन मंत्री विनोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद से संगठन में उनके माध्यम से आये.
आयोजन में विधान पार्षद डॉ सूरज नंदन कुशवाहा, संजय पासवान, विधायक संजीव चौरसिया, महापौर सीता साहु, नारायण मेहता व पिंकी कुशवाहा ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रवि शंकर उर्फ पवन मेहता ने की. संचालन रत्नेश कुशवाहा ने किया. आयोजन में पार्षद सुनीता देवी, विक्की मौर्य, विनोद कुमार, स्मिता रानी, किरण मेहता ,अजीत चंद्रवंशी, विनय केसरी, कांति केसरी आदि उपस्थित थे. आयोजन में शिक्षक व किसानों को सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version