पटना : आज से 13 सितंबर तक पैथोलॉजी लैब बंद रहेंगे, जांच में हो सकती है परेशानी
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में संचालित पैथोलॉजी लैब आज बंद रहेंगे. ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलाजिस्ट एसोसिएशन के तहत लैब संचालक पैथोलॉजी लैब को बंद करने का निर्णय लिये हैं. छह सितंबर 13 सितंबर तक बंद कर फैसला लिया गया है. एसोसिएशन के सदस्यों की माने तो हड़ताल के दौरान सरकारी एवं गैर […]
पटना : पटना सहित पूरे बिहार में संचालित पैथोलॉजी लैब आज बंद रहेंगे. ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलाजिस्ट एसोसिएशन के तहत लैब संचालक पैथोलॉजी लैब को बंद करने का निर्णय लिये हैं.
छह सितंबर 13 सितंबर तक बंद कर फैसला लिया गया है. एसोसिएशन के सदस्यों की माने तो हड़ताल के दौरान सरकारी एवं गैर सरकारी लेबोरेटरी, ब्लड बैंक और इमरजेंसी लैब में कार्यरत करीब 12 हजार टेक्नीशियन 6 से 13 सितंबर तक अपना कार्य नहीं करेंगे. ऐसे में सभी संस्थानों में आठ दिनों तक जांच बंद रहेगा. ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि लेबोरेटरी काउंसिल बनाने सहित कई मांग को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के मंत्री सहित कई बड़े अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की गयी. बावजूद मांग को पूरा नहीं किया गया.