पटना : भारत बंद को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट

पटना : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाये गये एससी/एसटी एक्ट के विरोध में कुछ सवर्ण संगठनों द्वारा छह सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इस भारत बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. अलग-अलग संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिये छह सितंबर को बंद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2018 9:47 AM
पटना : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाये गये एससी/एसटी एक्ट के विरोध में कुछ सवर्ण संगठनों द्वारा छह सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. इस भारत बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है.
अलग-अलग संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिये छह सितंबर को बंद का आह्वान किया है. बंद के इस आह्वान के मद्देनजर प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी है. गुरुवार को देशव्यापी बंद के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस को एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं.
एडीजी विधि-व्यवस्था आलोक राज ने बुधवार को सभी जिलों के एसएसपी- एसपी को अलर्ट पर रहने के आदेश के साथ ही रेल और सड़क मार्ग के अलावा विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थान को चिह्नित किया जा रहा है. चौक चौराहों पर लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जायेगा.
अपर पुलिस महानिदेशक, विधि व्यवस्था आलोक राज ने बताया कि कथित भारतबंद को लेकर पुलिस को एलर्ट कर दिया गया है. जरूरत के अनुसार अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. कहीं भी कोई व्यक्ति या समूह हिंसा करेगा तो पुलिस सख्ती से उस पर कार्रवाई करेगी. सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version