पटना : सृजन घोटाला मामले में आज आयकर विभाग ने रेखा मोदी के घर पर छापेमारी की. खबर है कि सृजन घोटाला मामले में आयकर विभाग ने आज पटना, पूर्णिया और भागलपुर में छापेमारी की है.
गौरतलब है कि मामले के प्रकाश में आने के बाद 13 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी थी.सीबीआई ने सृजन घोटाले में 25 अगस्त 2017 को एफआईआर दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू की थी.