पटना : लघु सिंचाई विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर की पत्नी सहित हत्या

सिर में चोट के निशान, गला दबा कर मार डाला पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा में मुर्गी फॉर्म गली (मोदन गली) में रहने वाले लघु सिंचाई विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर बुजुर्ग हरेंद्र प्रसाद सिंह (88) व उनकी दूसरी पत्नी स्वप्न दास गुप्ता (70) की अपराधियों ने हत्या कर दी. दोनों का शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 8:38 AM
सिर में चोट के निशान, गला दबा कर मार डाला
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के दूजरा में मुर्गी फॉर्म गली (मोदन गली) में रहने वाले लघु सिंचाई विभाग के पूर्व चीफ कमिश्नर बुजुर्ग हरेंद्र प्रसाद सिंह (88) व उनकी दूसरी पत्नी स्वप्न दास गुप्ता (70) की अपराधियों ने हत्या कर दी. दोनों का शव मकान के फर्स्ट फ्लोर पर ड्राइंग हॉल में पाया गया.
दोनों के शव फर्श पर एक साथ पड़े हुए थे. उनके सिर पर गहरी चोट थी और गले में भी निशान थे. प्रथम दृष्टया गला दबा कर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे यह कहा जा सके कि वहां लूट की भी घटना हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गला दबा कर हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सारी बातें सामने आ जायेगी. उन्होंने बताया कि घर में आने का एक ही रास्ता है. इसके कारण यह प्रतीत होता है कि कोई बाहर से नहीं आया है. क्योंकि उसके भागने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उन्होंने बताया कि घरवालों से पूछताछ की गयी है लेकिन फिलहाल कोई कुछ नहीं बता पा रहा है.
नौकरानी को मिली जानकारी फिर ले जाया गया अस्पताल
हरेंद्र प्रसाद सिंह का काफी बड़ा घर है और उसमें 54 किरायेदार रहते हैं. वे खुद पत्नी के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहा करते थे. उनके आवास के कंपाउंड में ही केयर टेकर शोयब, उसकी पत्नी गुलशन आरा, बेटा गुलफाम व गीता देवी रह कर उनका काम करती है. गुलशन के साथ ही एक अन्य महिला गीता देवी खाना बनाती है. गुलशन व गीता को स्वप्न दास गुप्ता ने गुरुवार को तीज का सामान लाने के लिए पैसा दिया. वे दोनों ले आयी और नौ बजे रात में वहां खाना बनाने के लिए गयी. दोनों ने काफी आवाज लगायी लेकिन रिस्पांस नहीं मिला.
वे ड्राइंग हॉल में गयी तो पति-पत्नी फर्श पर गिरे हुए थे. इसके बाद दोनों को उद्ययन अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि हरेंद्र प्रसाद सिंह ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी और उनके दो बेटे कंकड़बाग में रहते है. जबकि दूसरी पत्नी स्वप्न दास गुप्ता उनके साथ रहती थी. इनके एक बेटे व एक बेटी है.
सुबह आरी से कट गया था पैर
नौकरानी गुलशन आरा के अनुसार सुबह में कारपेंटर काम करने के लिए आया हुआ था. इस दौरान वे देखने के लिए कमरे में गये थे और हरेंद्र प्रसाद सिंह का पैर कट गया था. जिसके कारण वे घायल हो गये थे. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच में काफी झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद हरेंद्र प्रसाद सिंह के पैर में बैंडेज बांधा गया था. हालांकि उसका कहना है कि दिन भर आपस में दोनों ने लड़ाई की थी.

Next Article

Exit mobile version