पटना / रांची : चारा घोटाले में दोषी करार दिये गये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का इलाज झारखंड की राजधानी स्थित रिम्स में चल रहा है. यहां डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है.
रिम्स के निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. साथ ही लालू प्रसाद यादव के पैर में घाव हुआ है. ऐसी स्थिति में उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है.
निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव का हीमोग्लोबिन 10.6 है, जबकि ब्लड प्रेशर 150/80 है. वहीं, उनका प्रति मिनट पल्स 80 दर्ज किया गया है. लालू यादव का ब्लड शूगर (फास्टिंग) 135 और (पीपी) 196 है.
राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह और एमएलसी संतोष कुमार सुमन मिलने पहुंचे
लालू प्रसाद यादव से शुक्रवार को राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह मिलने पहुंचे. इस मौके परपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पुत्र व एमएलसी संतोष कुमार सुमन भी मौजूद हैं. लालू प्रसाद यादव ने रिम्स के पेइंग वार्ड में ही आगंतुकों से मिल रहे हैं.