7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम होने की सूचना झूठी निकली

एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी पटना : एयरपोर्ट बिल्डिंग में शुक्रवार को अज्ञात ने कॉल कर बम होने व उसके तुरंत ही फटने की की सूचना दी. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन तुरंत ही सुरक्षा को बढ़ा दी गयी. इसके साथ ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस अतिरिक्त […]

एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

पटना : एयरपोर्ट बिल्डिंग में शुक्रवार को अज्ञात ने कॉल कर बम होने व उसके तुरंत ही फटने की की सूचना दी. इसके बाद एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन तुरंत ही सुरक्षा को बढ़ा दी गयी. इसके साथ ही अत्याधुनिक हथियारों से लैस अतिरिक्त पुलिस फोर्स और स्थानीय पुलिस को बुला लिया गया. बिल्डिंग से लेकर एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर मेटल डिटेक्टर से जांच की गयी. हालांकि बम नहीं मिला. अलबत्ता एहतियात के तौर पर सुरक्षा का चाक-चौबंद कर दिया गया है. हालांकि पहले से ही एयरपोर्ट की सुरक्षा काफी तगड़ी रहती है यहां सीआइएसएफ बिल्कुल चाक चौबंद है. इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने एयरपोर्ट पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी है और उस नंबर को भी उपलब्ध कराया है. जिससे कॉल आया था. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डायरेक्टर के ऑफिस में आया फोन, बच्चे की थी आवाज : शुक्रवार को दो बज कर 40 मिनट पर एयरपोर्ट डायरेक्टर के ऑफिस में मोबाइल नंबर 7903418671 मोबाइल नंबर से एक कॉल आया. उसे उनके पीए अनिल कुमार ने उठाया तो उधर से एक बच्चे की आवाज में जानकारी दी गयी कि एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम है और वह फट जायेगा. इसके बाद अनिल कुमार ने डायरेक्टर को जानकारी दी. तुरंत ही मैसेज को पुलिस प्रशासन के पास भेजा गया और एयरपोर्ट के गेट से लेकर अंदर तक की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया. कुछ अन्य अर्धसैनिक बल बुला लिये गये. इसके बाद एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गयी. हालांकि बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं की गयी. एयरपोर्ट को फिलहाल एलर्ट पर रखा गया है और सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर दिये गये हैं. हालांकि इस सूचना के बाद कुछ समय के लिये एयरपोर्ट परिसर में दहशत पसर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें