मिथिलेश
पटना : एक ओर जहां बिहार समेत पूरे देश में युवा मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं, भाजपा के लिए यह चिंता की बात है कि बिहार में उसके मौजूदा लोकसभा सदस्यों में चालीस साल से कम उम्र के एक भी सांसद नहीं हैं. पार्टी ने मार्गदर्शक मंडल की उम्र सीमा को आधार बनाया तो कम से कम आधा दर्जन वर्तमान सांसदों का इस बार चुनाव लड़ना मुश्किल हो सकता है़.
पार्टी के मौजूदा 22 सांसदों में 40 से ऊपर और 50 वर्ष तक की उम्र सीमा में मात्र दो गोपालगंज के सांसद जनक राम और वाल्मिकीनगर के सांसद सतीश चंद्र दुबे हैं. 2014 में चुनाव आयोग के समक्ष दायर शपथ पत्र के मुताबिक जनक राम की उम्र 2019 में 47 साल की होगी. वहीं, दुबे 44 साल के होंगे़. 50 से अधिक और 60 साल के नीचे की उम्र सीमा में 12 सांसद हैं.
छह सांसदों की उम्र 2019 के चुनाव के समय 70 के करीब हो जायेगी. चुनाव आयोग के समक्ष 2014 में दायर शपथ पत्र के मुताबिक केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की उम्र 2019 में 69 की होगी़ वहीं, शिवहर की सांसद रमा देवी 70 पार कर जायेंगी़. मधुबनी के सांसद हुकुमदेव यादव की उम्र 2019 में 82 साल हो जायेगी. कटिहार के भाजपा उम्मीदवार निखिल चौधरी 2019 में 73 साल के हो जायेंगे़.
भाजपा में चालीस वर्ष से कम के एक भी सांसद नहीं
1. सांसद अजय निषाद की उम्र 2019 में पचास साल होगी. सांसद डाॅ संजय जायसवाल 2019 में 54, प्रदीप सिंह 53, दिलीप जायसवाल 55, ओम प्रकाश यादव 53, सांसद जनार्दन सिहं सीग्रीवाल 55, सांसद राजीव प्रताप रूडी 58, सांसद नित्यानंद राय 53, शाहनवाज हुसैन 50, सांसद रामकृपाल यादव 58, सुशील सिंह 53 और हरी मांझी की उम्र 56 साल होगी़.
2. उदय सिंह 66 साल के हो जायेंगे. विजय कुमार सिंह 61, अश्विनी चौबे 66 साल, सांसद छेदी पासवान 63 साल व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 2019 में 66 साल के हो जायेंगे.
3. केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह 66 साल, सांसद वीरेंद्र कुमार चौधरी की उम्र 2019 में 65 साल हो जायेगी. सुपौल से उम्मीदवार बनाये गये कामेश्वर चौपाल की उम्र 2019 में 63 हो जायेगी.
चिराग सबसे कम उम्र के सांसद तो दूसरे नंबर पर संतोष कुशवाहा
जदयू सांसद संतोष कुशवाहा बिहार के दूसरे सबसे कम उम्र के सांसद निर्वाचित हुए. 2014 में उनकी उम्र महज 33 साल थी. इस बार उनकी उम्र 38 साल की होगी. सबसे कम उम्र के सांसद लोजपा के चिराग पासवान हैं. शपथ पत्र के मुताबिक 2014 में उनकी उम्र मात्र 32 साल थी. इस बार उनकी उम्र 37 साल की होगी.
दूसरे दल भी पीछे नहीं
कांग्रेस के किशनगंज से चुनाव जीते असरारूल हक की उम्र 2014 के चुनाव में 67 वर्ष थी. इस बार वे उम्मीदवार बनाये गये तो उनकी उम्र 72 साल होगी. कांग्रेस की दूसरी सांसद रंजीता रंजन की उम्र 2014 में 41 साल थी. इस बार वो 46 साल की हो जायेंगी. राजद के बांका से सांसद जय प्रकाश यादव 2019 में 65 साल के हो जायेंगे. भागलपुर के राजद सांसद बुलो मंडल 43 और पप्पू यादव इस बार 51 साल के होंगे.
उम्र अधिक पर हौसला कम नहीं
इस बार यदि राजद ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया तो उनकी उम्र 66 साल की होगी. कांग्रेस ने पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को उम्मीदवार बनाया तो उनकी उम्र 77 साल की होगी. राजद ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को उम्मीदवार बनाया तो उनकी उम्र 73 साल,पूर्व स्पीकर मीरा कुमार उम्मीदवार बनीं तो वे 73, जदयू ने रंजन यादव को उम्मीदवार बनाया तो उनकी उम्र 2019 में 74 साल की होगी.