पटना : बर्खास्त अवर निबंधक की पुनर्विचार याचिका रिजेक्ट
पटना : घूस लेते पकड़े जाने पर जून 2014 में बर्खास्त किये गये जयनगर (मधुबनी) के तत्कालीन अवर निबंधक मोहन कुमार की विभागीय पुनर्विचार याचिका अस्वीकृत कर दी गयी है. विभाग के संयुक्त सचिव अभय राज ने बताया कि उनके द्वारा उठाये गये बिंदु नियम संगत व तार्किक नहीं हैं. स्वीकार योग्य नहीं रहने के […]
पटना : घूस लेते पकड़े जाने पर जून 2014 में बर्खास्त किये गये जयनगर (मधुबनी) के तत्कालीन अवर निबंधक मोहन कुमार की विभागीय पुनर्विचार याचिका अस्वीकृत कर दी गयी है. विभाग के संयुक्त सचिव अभय राज ने बताया कि उनके द्वारा उठाये गये बिंदु नियम संगत व तार्किक नहीं हैं. स्वीकार योग्य नहीं रहने के कारण उन पर अधिरोपित दंड के विरुद्ध समर्पित पुनर्विलोकन अर्जी को अस्वीकृत कर दिया गया है.