मप्र ने छोड़ा पानी, पटना में बाढ़ का खतरा बढ़ा

पटना : मध्य प्रदेश सरकार के सोन नदी में बनसागर बांध से 3.55 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से शनिवार को पटना जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया. पानी छोड़े जाने से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा जो पहले से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जल संसाधन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 7:42 AM

पटना : मध्य प्रदेश सरकार के सोन नदी में बनसागर बांध से 3.55 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से शनिवार को पटना जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया. पानी छोड़े जाने से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ जाएगा जो पहले से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

जल संसाधन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा, ‘‘भारी बारिश के कारण बनसागर बांध अपनी क्षमता के हिसाब से पूरी तरह भर चुका है. हमारे जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने मध्य सरकार के संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और सोन नदी में बनसागर बांध का पानी धीरे-धीरे छोड़ने का अनुरोध किया ताकि गंगा के जलस्तर में अचानक से बढोत्तरी न हो जाए.”

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश ने शनिवार को सोन नदी में सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर 3,55,572 क्यूसेक पानी छोड़ा जिससे गंगा का जलस्तर और बढ़ जाएगा.

Next Article

Exit mobile version