तेजस्वी का ट्वीट, मॉब लिंचिंग का हब बना बिहार
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर नीतीश सरकार परजमकर हमला बोलाहै. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार को मॉब लिंचिंग का हब बतायाहै. उन्होंने कहा कि बिहार मॉब लिंचिंग का हब बन गया है. इसके बाद उन्होंनेअपनेएक […]
पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर नीतीश सरकार परजमकर हमला बोलाहै. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार को मॉब लिंचिंग का हब बतायाहै. उन्होंने कहा कि बिहार मॉब लिंचिंग का हब बन गया है. इसके बाद उन्होंनेअपनेएक अन्य ट्वीट में कहा कि बिहार में हर तरफ अराजकता का माहौल बन गया है.
मॉब लिंचिंग का हब बना बिहार:-
* बेगूसराय में भीड़ ने पीटकर 3 व्यक्तियों की हत्या की।
* रोहतास में दलित महिला की पीटकर हत्या
* हाजीपुर में दरोग़ा तो जहानाबाद में एएसपी पर हमला
* सासाराम में महिला को निर्वस्त्र घुमायाजिस मुख्यमंत्री में लोकशर्म ही नहीं बची हो उसे क्या-कुछ कहें?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2018
राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने बिहार को मॉब लिंचिंग बताने वाले ट्वीट में हाल ही में राज्य में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं का जिक्रभी किया. इसमें बेगूसराय में भीड़ द्वारा पीटकरतीन व्यक्तियों की हत्या, रोहतास में दलित महिला की पीटकर हत्या, हाजीपुर में दारोगा तो जहानाबाद में एएसपी पर हमला, सासाराम में महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटनाएं शामिल थी.
बिहार में चहुँओर अराजकता का माहौल है। अपहरण, बलात्कार, हत्या, लूट, मॉब लिंचिंग से हाहाकार मचा हुआ है। क़ानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है। प्रखंड से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकारी कार्यालयों में विशेष RCP टैक्स चुकाये बिना आप पैर भी नहीं रख सकते।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2018
हमें ही शर्म आने लगी है आख़िर मुख्यमंत्री नीतीश जी बीजेपी की डबल इंजन वाली बुलेट ट्रेन में बैठकर भी इतने सुस्त, लाचार, बेबस और असहाय क्यों है? 11 करोड़ बिहारवासियों के जनविश्वास का क़त्ल कर बीजेपी को सत्ता सौंपने वाला व्यक्ति आख़िर इतना लाचार कैसे हो सकता है?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2018
तेजस्वी यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, बिहार में हर तरफ अराजकता का माहौल है. कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और प्रखंड से लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
क्या बिहार को ये डरावने दिन दिखाने के लिए ही नीतीश कुमार जी दिन-दहाड़े बीजेपी के साथ भागे थे। अगर मैं ग़लत था और उन्हें अपने चेहरे पर इतना गुमान था तो विधानसभा भंग कर चुनाव में जाते। मुख्यमंत्री जी, जनादेश अपमान के एवज में भाजपा के साथ हुई अपनी गुप्त डील को सार्वजनिक करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 9, 2018