पटना : पेट्रोल का शतक मोदी के लिए अच्छे दिन, सांसद पर निशाना : तेजस्वी यादव

पटना : नेता विरोधी तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों-मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये पेट्रोल-डीजल पदार्थ की कीमत बढ़ा रही है. मध्यम व निम्न वर्ग की जेब काटी जा रही है. पहले से ही हर चीज महंगी है. पेट्रोल शतक के पास आ रहा है. क्या यही अच्छे दिन हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 5:49 AM
पटना : नेता विरोधी तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों-मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिये पेट्रोल-डीजल पदार्थ की कीमत बढ़ा रही है. मध्यम व निम्न वर्ग की जेब काटी जा रही है. पहले से ही हर चीज महंगी है. पेट्रोल शतक के पास आ रहा है. क्या यही अच्छे दिन हैं.
पेट्रोल को जीएसटी से बाहर क्यों रखा गया है. सड़कों पर हम लोग अपनी एकजुटता या फायदा दिखाने नहीं निकले. वह सोमवार को भारत बंद के दौरान दोपहर बारह बजे के बाद सड़क पर उतरे.
कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च किया. तेजस्वी ने बिना नाम लिये एक सांसद पर संगीन आरोप लगाये. कहा कि बीजेपी फंड से नकारात्मक राजनीति करने और नारी सम्मान के नाम पर महिला अधिकारियों को प्रताड़ित करने वाले कुछ एजेंट जो नेता कम अभिनेता ज्यादा है. बिना बुलाये बंद में शामिल होकर बीजेपी के इशारों पर सरकारी संपत्ति की तोड़-फोड़ कर बिहार को बदनाम कर रहे हैं
ताकि, बीजेपी से और ज्यादा फंड मिलें. पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों पर मोदी जी कहते थे. मैं यह कर दूंगा, वो कर दूंगा, आकाश को धरती पर ला दूंगा. क्या हुआ मोदी जी? आप तो तेल की कीमतों को ही आकाश पर ले गये, अब कह रहे है 2022 तक कर दूंगा.
तेजस्वी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और कहा कि तेल न मिठाई, चूल्हे धरी कड़ाही. इस दौरान राजद के महासचिव आलोक मेहता, सचिव संजय यादव, भाई अरुण, युवा राजद से उपेंद्र चंद्रवंशी, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव आदि भी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version