पटना : भारत बंद का मकसद लोगों को पीटना वाहनों का शीशा तोड़ना नहीं था : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ बंद का मकसद तो राहगीरों को पीटना और वाहनों का शीशा तोड़ना नहीं था. महंगाई के हवाला देकर बुलाये गये बंद से आम आदमी ही परेशान है. बंद समर्थक सड़क पर आम आदमी को पीट रहे हैं. बंद समर्थकों के […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि महंगाई के खिलाफ बंद का मकसद तो राहगीरों को पीटना और वाहनों का शीशा तोड़ना नहीं था. महंगाई के हवाला देकर बुलाये गये बंद से आम आदमी ही परेशान है. बंद समर्थक सड़क पर आम आदमी को पीट रहे हैं.
बंद समर्थकों के गुंडागर्दी की तस्वीरें बता रही आम जनता को कैसे निशाना बनाया गया.
जदयू प्रवक्ता ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछा है कि विपक्ष में रहकर जो ऐसी गुंडागर्दी करे उसे जनता सत्ता क्यों देगी? जंगलराज़ वालों का चरित्र आज भी नहीं बदला है. 15 साल के आतंकराज का ट्रेलर बंद में सड़क पर दिख रहा है. भारत बंद ने जहानाबाद में एक दो साल की बच्ची की जान लेने की सूचना मिल रही है. ये कैसा बंद और किसके लिए बंद है?
तेजस्वी यादव बताएं कि दो साल की उस मासूम का क्या कसूर था? बेकसूर की मौत का कलंक वाला टीका राहुल गांधी अपने माथे पर लेंगे या तेजस्वी जी. भारत बंद ने राजद कार्यकर्ताओं को एक मौका दे दिया गुंडागर्दी का. राजद के गुंडों ने जिस तरह बिहार की सड़कों पर तांडव मचाया यह उस वक्त को याद दिलाता है जब लालू प्रसाद इस तरह का आयोजन करते थे. भारत बंद आम जनता के लिए था
तो आम जनता को हलकान क्यों
होना पड़ा ? जिस तरह से गुंडे दुकानें बंद करा रहे थे, गाड़ियां तोड़ी जा रहीं थीं . इससे बिहार की जनता तेजस्वी को कभी फिल्म बनाने का मौका नहीं देने वाली है. तेजस्वी ने यह दिखा दिया किअभी उनकी जंगलराज वाली संस्कृति बदली नहीं है.