21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद के दौरान सभी इलाकों में बंद रहीं दुकानें, बाजार रहे बंद, 50 करोड़ का कारोबार हुआ प्रभावित

पटना : भारत बंद का सबसे खराब असर राजधानी के बाजारों पर पड़ा. शहर के सभी प्रमुख इलाके मसलन मुसल्लापुर हाट, बाकरगंज, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, मीठापुर मंडी, गोविंद मित्रा रोड, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, गुलजार बाग, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, अनिसाबाद, कंकड़बाग, पटना सिटी में छोटे से लेकर बड़े दुकान पूर्ण रूप से बंद रहे. मुख्य […]

पटना : भारत बंद का सबसे खराब असर राजधानी के बाजारों पर पड़ा. शहर के सभी प्रमुख इलाके मसलन मुसल्लापुर हाट, बाकरगंज, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, मीठापुर मंडी, गोविंद मित्रा रोड, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, गुलजार बाग, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, अनिसाबाद, कंकड़बाग, पटना सिटी में छोटे से लेकर बड़े दुकान पूर्ण रूप से बंद रहे. मुख्य सड़कों पर स्थित बड़े-बड़े शोरूम से लेकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्सों पर भी ताला लगा रहा.
इस दौरान कपड़ा, दवा, खाद्यान्न, थोक व खुदरा किराना दुकान, दाल व अनाज मंडी, सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों से लेकर अन्य सभी प्रकार की दुकान बंद रहीं. बंदी का पूरा असर सुबह से लेकर शाम के तीन बजे तक था. इसके बाद शाम को मुख्य मार्गों में दुकानें खुल गयीं. जानकारों के मुताबिक भारत बंद के दौरान राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में लगभग 50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा.
बैंकों में कम दिखे ग्राहक : बंदी का असर बैंक में कारोबार व ग्राहक सेवा पर भी पड़ा. गांधी मैदान स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा व मौर्यालोक की शाखा में ग्राहकों की संख्या काफी कम दिखी. इसके अलावा कोतवाली स्थिति पंजाब नेशनल बैंक, फ्रेजर रोड में यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहकों की संख्या काफी कम रही. डाकबंगला चौराहा स्थित आईडीबीआई बैंक में लगभग 60 फीसदी ग्राहक कम आये.
प्रभावित रहा कपड़े का व्यापार
बंद के दौरान शहर में थोक व खुदरा कपड़ों का व्यापार प्रभावित रहा. बोरिंग रोड, बेली रोड, फ्रेजर रोड, एक्जीबिशन रोड, मौर्या कॉम्प्लेक्स, अशोक राजपथ पर बड़े व छोटे कपड़े की दुकानें बंद रहीं. इसके अलावा बंद के कारण लगभग पांच करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित रहा.
तीज पर सर्राफा कारोबार पर असर
तीज पर्व के मौके पर बंदी के कारण सर्राफा कारोबार पर असर रहा. इस दौरान मुख्य मार्केट बाकरगंज, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ, मछुआ टोली, लंगर टोली में थोक व खुदरा दुकानें बंदी रहीं.
बंद रहीं अनाज मंडी
राजधानी व आसपास के क्षेत्रों की बड़ी अनाज मंडियां बंद रहीं. मारुफगंज, महाराजगंज, मंसूरगंज, बाकरगंज, गुलजारबाग की थोक दुकानें बंद रहीं. खाद्यान व्यावसायिक संघ के नवीन कुमार ने बताया कि देश बंदी के दौरान प्रभाव अाने वाले व्यापारियों के नहीं आने से हुआ. इस दौरान दाल, गेहूं व अनाजों का आयात-निर्यात पूरी तरह प्रभावित रहा.
इलेक्ट्रॉनिक से लेकर अन्य उद्योग प्रभावित
बंदी के कारण शहर में इलेक्ट्रॉनिक व बिजली उपकरण की दुकानें पूरी तरह प्रभावित रहीं. चांदनी मार्केट, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, बाकरगंज, फ्रेजर रोड, पटना सिटी से लेकर अनिसाबाद में दुकानें बंद रहीं. इसके अलावा अन्य संबंधित दुकानें भी बंद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें