पटना : मनी लांड्रिंग मामले में पटना के पूर्व डीएम प्रदीप कुमार की संपत्ति जब्त
पटना : मनी लांड्रिंग मामले में पटना के डीएम रहे डॉ. प्रदीप कुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर शिकंजा कसा है. उनकी संपत्ति की जब्तीकरण की शुरुआत हो गयी है. ईडी ने उनके भाई के नाम से खरीदी गई बेंगलुरु की एक जमीन पर मंगलवार को अपने कब्जे में ले लिया. जमीन को कब्जे […]
पटना : मनी लांड्रिंग मामले में पटना के डीएम रहे डॉ. प्रदीप कुमार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर शिकंजा कसा है. उनकी संपत्ति की जब्तीकरण की शुरुआत हो गयी है.
ईडी ने उनके भाई के नाम से खरीदी गई बेंगलुरु की एक जमीन पर मंगलवार को अपने कब्जे में ले लिया. जमीन को कब्जे में लेने के लिए पटना से ईडी की टीम बेंगलुरु गयी है. प्रदीप कुमार की अन्य संपत्तियों को भी इसी महीने ईडी अपने कब्जे में लेगी.1991 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार इसी साल 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हैं.
बिहार के बंटवारे के बाद वे झारखंड चले गये थे. बिहार में तैनाती के दौरान वे पटना के अलावा मुंगेर के भी डीएम रहे. सूत्रों के मुताबिक प्रदीप कुमार ने कई संपत्ति बनायी. रांची में जहां खुद उनके नाम पर फ्लैट है, वहीं राजस्थान के उदयपुर में अपने और भाई के नाम पर दो मकान खरीदे हैं.
बेंगलुरु में भी भाई के नाम पर एक प्लॉट है. इसके अलावा कोलकाता में संयुक्त परिवार में एक फ्लैट में उनका हिस्सा है. वहीं चल संपत्ति में खुद और परिजनों के नाम पर 39.85 लाख रुपये के अलावा संयुक्त परिवार के नाम पर 42.97 लाख का फिक्सडिपॉजिट भी है.