पटना : ….और राजद की बैठक में नहीं शामिल हुए तेज प्रताप
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के लोग एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाकर अनुसूचित जाति के लोगों को बरगला रहे हैं. इस एक्ट को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाये. उन्होंने कहा कि सामाजिक समीकरण के हिसाब से टिकट का वितरण किया जायेगा. भारत बंद […]
पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा के लोग एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाकर अनुसूचित जाति के लोगों को बरगला रहे हैं. इस एक्ट को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाये. उन्होंने कहा कि सामाजिक समीकरण के हिसाब से टिकट का वितरण किया जायेगा. भारत बंद आरएसएस स्पांसर्ड था. भाजपा देश में नागपुरिया कानून लागू करना चाहती है.
वे मंगलवार को राजद के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश स्तर के नेताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे. राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी के निर्णय को वे अमलीजामा पहनाने का काम करें. वहीं, तेज प्रताप यादव इस बैठक में शामिल नहीं हुए. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं.