पटना : राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. हालांकि, कहीं से किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं मिली है. बुधवार की सुबह करीब 10:23 मिनट पर महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी है. इस भूकंप का केंद्र बांग्लादेश का रंगपुर था. भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटन समेत सूबे के कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, बांका, बेगूसराय, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया, सासाराम और बेगूसराय सहित कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप से घरों में पंखे हिलने लगे. भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. मालूम हो कि बुधवार की सुबह ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.